SHEHBAAZ TO ENTER AS WILD CARD CONTESTANT
इस हफ्ते बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की परफॉर्मेंस, उनकी गलतियों और चल रहे विवादों पर खुलकर बातचीत करेंगे।
इसके अलावा इस एपिसोड में एक नया वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिलेगी, जो गेम में नया ट्विस्ट लेकर आएगी।सबसे ज्यादा ध्यान अभिषेक बाजाज और फरहाना भट्ट के बीच हुए विवाद पर रहेगा। टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना को उठाया था, जिसकी वजह से बहुत हंगामा हुआ था।
अभिषेक ने पहले ही माफी मांगी और अपनी मंशा साफ की थी, लेकिन फरहाना और नेहल चुदासामा अब भी इस मुद्दे को उठाती नजर आ रही हैं। सलमान खान इस बार अभिषेक का पक्ष लेंगे और घरवालों से बात करेंगे कि आखिर उनकी नीयत क्या थी।
साथ ही नेहल चुदासामा द्वारा कही गई ‘औकात’ जैसी बात को भी सलमान कड़ा कहते हुए अनावश्यक और गलत बताएंगे।
इस वीकेंड का वार होने वाला है बेहद रोमांचक, जहाँ बहस, क्लियरेंस और नए ट्विस्ट का मजा मिलेगा।
Comments
Post a Comment