क्या हो सकती है बिग्ग बॉस से यह हफ्ते घर से बे घर ??

क्या हो सकती है बिग्ग बॉस से यह हफ्ते घर से बे घर 

बिग्ग बॉस १९ में काफी नए चेहरे सामने नज़र आ रहे ,लेकिन सूत्रों के हवाले से जो बात सामने आ रही के यह वीक में क्या कोई घर से बे घर हो पायेगा या यह हफ्ते सलमान नॉमिनेशन से सब को बचा लगे ,बिग्ग बॉस १९ में सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट में तोह बस बसीर खान ही नज़र आ रहे है 

लेकिन देखना दिलचस्प होगा के आगे बसीर अपने दावेदारी बरक़रार रख पाएंगे या उनको अशनूर टफ देगी 

बिग्ग बॉस १९ में यह हफ्ते घर से बे घर होने के ज़्यादा असर नीलम के नज़र आ रहे है,लेकिन सलमान खान जैसे ही वीकेंड में आएंगे तोह सबकी नज़रे नॉमिनेशन हुए कंटेस्टेंट पर होगी ,यह हफ्ते सबसे कमज़ोर नज़र आ रही है नीलम पर ही होगी 

अब देखना दिलचस्प होगा क्या आखिर बिग्ग बोस किसे अपने घर से बे घर करते है 

Comments

Popular posts from this blog

KON MAREGA BAAZI INDIA OR PAK....MATCH NO.6

सलमान खान की सुपरहिट फिल्में...

रहस्यमयी घटनाएँ.....💀