आखिर बिग्ग बॉस के घर से बे घर हुए यह सदय 👦👦
बिग्ग बॉस 19 मे आखिर कोण हुआ है इस हफ्ते घर से बेघर बिग्ग बॉस 19 मे इस हफ्ते हमे बहोत ज्यादा इंटेरटेन्मेंट देखने मिला है , बिग्ग बॉस मे 2 टीम अच्छा खेल रही है ,लेकिन जो मजबूत टीम है वोह जीशान कादरी ,अमान मालिक ,बसिर खान ,फरहाना , इनकी टीम काफी मजबूत नजर या रही है लेकिन जो इनके AGAINST टीम है वोह काफी कमजोर नजर आ रही है लेकिन हर हफ्ते काफी मज़ा तो आ ही रहा है इस हफ्ते जो घर से बेघर हुए है उन्मे जो नाम है उसमे से एक का आज इविक्शन हुआ है सलमान खान हर हफ्ते काफी कुछ समझा कर जाते है के आप फ्रन्ट फुट पर खेलों यह एक तरह का ग्रीन सिंगगल होता है कन्टेस्टन्ट के लिए इस हफ्ते जो नोमीनटेडट थे ashnoor नीलम आवेज मोरे midul लेकिन इस हफ्ते मीदुल निकल सकते थे ,लेकिन उनकी फैन फालोइंग काफी अच्छी है ,जिसके चलते वोह सेव होगए है आकीर कार आवेज दरबार घर से बे घर होगए है यह खबर सच है 👧👦👦👦